‘कुशवाहा’ की पार्टी के नेता का बड़ा आरोप-‘15 करोड़ खर्च करवाकर भी नही दिया टिकट’
सिटी पोस्ट लाइवः उपेन्द्र कुशवाहा की मुश्किलें आसान होती नजर नहीं आ रही है क्योंकि उनकी मुश्किल उनके अपने बने हैं। अब उनकी पार्टी के नेता प्रदीप मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उपेन्द्र कुशवाहा ने 15 करोड़ खर्च करवाकर भी मोतिहारी का टिकट नहीं दिया। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा से बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है। मोतिहारी सीट के बदले में 45-45 करके स्टेट बैंक के अकाउंट में पैसा लिया। मेरे पैसों से विदेश यात्राएं की। उन्होंने कहा कि मैंने 1 करोड़ 75 लाख इनकी विदेशी यात्राओं पर खर्च किया बाद में 15 करोड़ की मांग की। इसके साथ हीं उपेन्द्र कुशवाहा की रैली में मैंने 9-9 लाख के 6 ड्राफ्ट दिये। उन्होंने कहा कि ‘कुशवहा’ घोटालेबाजों और दलालों को टिकट दे रहे हैं।
उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा सुधार की बात करते हैं और नवोदय विद्यालय में एडमिशन के नाम पर पैसे उगाही करते रहे। उपेन्द्र कुशवाहा के साथ कोई खड़ा न हीं है उनकी पार्टी के बचे खुचे नेता भी हमारे सम्पर्क में हैं और एक दो दिनों में वे हमारे साथ आ जाएंगे। जाहिर है प्रदीप मिश्रा ने न सिर्फ उपेन्द्र कुशवाहा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं बल्कि रालोसपा में बड़ी टूट का दावा भी कर दिया है।
Comments are closed.