City Post Live
NEWS 24x7

अपनी सीट छीन जाने की खबर से परेशान और नाराज हैं गिरिराज सिंह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अपनी सीट छीन जाने की खबर से परेशान और नाराज हैं गिरिराज सिंह

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के सबसे फायर ब्रांड नेता केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नवादा सीट छीन जाने की खबर मीडिया में चल रही है. लेकिन सूत्रों के अनुसार अभीतक गिरिराज सिंह को न तो ये सूचना दी गई है कि उन्हें नवादा सीट छोड़ देना है और ना ही ये निर्देश मिला है कि वो बेगूसराय से चुनाव लड़ने की तैयारी करें. मीडिया में खबर चल रही है और गिरिराज सिंह के समर्थक आग बबूला हैं. उनका कहना है कि गिरिराज सिंह बिहार बीजेपी के बड़ा चेहरा हैं. BJP के हिंदुत्व की कमान उन्होंने ही संभाल रखा है. फिर ऐसे में उनकी सीट छीन लेने से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदश जाएगा.

दरअसल, गिरिराज सिंह हमेशा अपने विवादित और हिंदुत्व के बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और सबसे ज्यादा विपक्ष के निशाने पर भी होते हैं. ऐसे में अपनी सीट छीन जाने की मीडिया में चल रही खबर से वो बेहद आहत और दुखी हैं. चुनाव क्षेत्र में उन्होंने घूमना फिरना बंद कर दिया है. पटना में तीन मार्च को आयोजित रैली में भी भाग लेने नहीं पहुंचे. उन्होंने अभीतक खुलकर कुछ पार्टी फोरम पर कहा नहीं है और ना ही पार्टी ने उन्हें कोई सूचना दी है.

गौरतलब है कि एलजेपी की सांसद वीणा देबी भी गिरिराज सिंह का सीट छिनकर असहज मह्सुश कर रही हैं. वो पहले भी कह चुकी हैं कि नवादा सीट से  गिरिराज सिंह को ही चुनाव लड़ना चाहिए, वो चुनाव मैदान से हटने को भी तैयार हैं. लेकिन राजनीति में कहने से कुछ नहीं होता. वीणा देबी ने औपचारिकरूप से अभी तक नवादा की सीट छोड़ने का ऐलान नहीं किया है और मुंगेर सीट से अभी भी लड़ना चाहती हैं. दरअसल, गिरिराज सिंह से सीट छिनकर नवादा से चुनाव जीतना वीणा देबी के लिए भी बहुत आसान काम नहीं होगा और बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना गिरिराज सिंह के लिए बहुत कठिन होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.