City Post Live
NEWS 24x7

होली पर हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस की तैयारी, डीजीपी बोले-‘उपद्रवी तत्वों को मिलेगी कठोर सजा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

होली पर हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस की तैयारी, डीजीपी बोले-‘उपद्रवी तत्वों को मिलेगी कठोर सजा

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आज सोशल मीडिया के जरिए आमलोगों और पुलिस महकमे से सीधा जुड़ते हुए एक लाइव वीडियो के माध्यम से एकबार फिर यह दुहराया है कि अपराध पर नियंत्रण पाना पुलिस की जिम्मेवारी है लेकिन आमलोगों का भी यह फर्ज है कि अपराध मुक्त बिहार, शराबमुक्त और नशामुक्त बिहार बनाने में आमलोग पुलिस का सहयोग करें और अपनी सामाजिक जिम्मेवारी निभाएं। उन्होंने कहा कि लोगों में यह गलत धारणा है कि बिहार में ज्यादा अपराध होते हैं बल्कि सच यह है कि देश के किसी भी दूसरे राज्यों की तुल्ना में बिहार में अपराधिक घटनाओं की संख्या बेहद कम है। उन्होंने कहा कि अगर आमलोग सहयोग करें तो बिहार पूरी तरह अपराधमुक्त हो सकता है।

होली को लेकर भी डीजीपी ने आमलोगों से अपील की है और पुलिस महकमें के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि होली में लोग गंदे-गंदे गाने बजाते हैं, नशा करते हैं, किसी पर भी अबीर-गुलाल फेंक देते हैं जिससे विधि व्यवस्था बिगड़ने की संभावना रहती है। लोग ऐसा न करें और सभी थाना प्रभारी और पुलिस के उच्चाधिकारी अपने इलाके के असमाजिक तत्वों की सूची बनाकर रखें और कहीं तनाव हो तो दोनों पक्षों के उपद्रवी तत्वों को पकड़कर ऐसी सजा दिलवाएं कि वे दुबारा ऐसा काम नहीं करें।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.