सियासी हलचल फिर तेज, राबड़ी- तेजस्वी से हुई उपेन्द्र कुशवाहा-मुकेश सहनी की मुलाकात
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गयी है। सीटों पर लंबी चली खींचतान अब खत्म होने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं या फिर इस बात के संकेत नजर आ रहे हैं कि महागठबंधन के सहयोगी दल जल्द से जल्द सीटों पर फैसला चाहते हैं। लालू दरबार में हाजिरी लगाने के बाद महागठबंधन के सभी सहयोगी अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर रहे हैं। कल बिहार के पूर्व सीएम और ‘हम’ सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की और अब खबर है कि आज शाम को रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से करीब सवा घंटे तक मुलाकात की. और सीटों के बंटवारे और सीटों के चयन को लेकर विस्तार से चर्चा की.
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा जब 10 सर्कुलर रोड से निकले, तो मीडिया से बचते नजर आए. उपेंद्र कुशवाहा ने सीटों के बंटवारे को लेकर मीडिया के किसी भी सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. जबकि 10 सर्कुलर से उपेंद्र कुशवाहा के बाहर निकलने के करीब 10 मिनट बाद मुकेश सहनी भी निकले.मीडिया से बात करते हुए वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बताया कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई है. और अगले हफ्ते तक सारी बातें आपको बताएंगे. बिहार में 40 लोकसभा सीटें है. बिहार में महागठबंधन 40 सीटों पर मजबूत है. जहां से समीकरण फीट बैठेगा वहां से मैं लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा. मेरे लिए कोई एक सीट मायने नहीं रखता है. महागठबंधन में बातचीत आखिरी दौर में है. अभी चुनावी जीत के लिए रणनीति बनाई जा रही है. महागठबंधन में सीटों का बंटवारा और सीटों के चयन का एलान एक ही दिन होगा.
Comments are closed.