City Post Live
NEWS 24x7

‘पीके’ पर फिर बरसे नीरज-‘ उ त अभी बच्चा हैं और ज्ञान बांट रहे हैं’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

‘पीके’ पर फिर बरसे नीरज-‘ उ त अभी बच्चा हैं और ज्ञान बांट रहे हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के उस बयान पर जेडीयू के अंदर भूचाल बरकरार है और बदलते वक्त के साथ यह भूचाल और भीषण हो चला है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फिर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। सवाल तो उनसे पूछा जाना चाहिए था जो राजनीति में ज्ञान दे रहें हैं कि बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन होे जाने के बावजूद उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये तब उनका आत्मज्ञान कहां गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता से जनादेश मिला था प्रशांत किशोर ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भावना, विधानमंडल की भावना और पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना का अपमान किया है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि राजनीति में आये हुए बहुत दिन नहीं हुए हैं अभी प्रशंात किशोर को अभी अल्पआयु है उनकी सियासत में। नीरज ने कहा कि चुनाव में रणनीतिकारों की भूमिका सीमित होती है जबकि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भूमिका बड़ी होती है। समाज में उसकी साख होती है, सम्मान होता है। पार्टी के फैसले का सम्मान असहमति के बावजूद करना चाहिए।

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने एक बेव चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था कि नीतीश कुमार जिस तरह से महागठबंधन छोड़ने के बाद बीजेपी के साथ गये वो तरीका गलत था उन्हें दुबारा चुनाव में जाना चाहिए था और प्रशंात किशोर के इसी बयान के बाद जेडीयू उनसे बेहद नाराज है और न सिर्फ ‘पीके’ को लेकर जेडीयू के अंदरखाने नाराजगी बढ़ी है बल्कि उनके खिलाफ हमले भी शुरू हो गये हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.