‘लालू पर लगा राजनीतिक खरमास, राजद के वरिष्ठ नेताओं को उनकी हैसियत बताने की तैयारी’
सिटी पोस्ट लाइवः कल यानि 9 मार्च को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। खबर है कि इस बैठक के बाद आधिकारिक रूप से राबड़ी देवी के हाथों में राजद की कमान सौंप दी जाएगी। इस पर जेडीयू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 9 मार्च की राजद कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। राजद नौग्रह के चक्कर में पड़ी हुई है। लालू को 27 महीनें 4 माह की सजा हो गयी है। 2 मुकदमों का फैसला आना बाकी है और लालू पर न्यायिक खरमास लगा हुआ है। लालू को जमानत मिलने का मामला न्यायिक मामला हैं लेकिन अगर लालू जमानत पर बाहर आएंगे तो बिहार की जनता गमगीन हो जाएगी क्योंकि लालू जैसे भ्रष्टाचार के साक्षात उदाहरण जेल से बाहर निकलेंगे तो लोगों को असहनीय पीड़ा होगी।
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच पारिवारिक सत्ता की हिस्सेदारी की लड़ाई चल रही है। रामचंद्र पूर्वे, रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्धकी के लिए कि क्या राजद में उनकी कोई बिसात नहीं है। क्या राजद के वरिष्ठ नेता राजनीतिक रूप से कुपात्र और अयोग्य हो गये हैं। अगर लालू ने राबड़ी देवी के हाथो में राजद की कमान दी तो यह साबित हो जाएगा कि राजद में रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्धकी, शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह जैसे नेताओं की कोई हैसियत नहीं है। नीरज कुमार ने पाटलीपुत्रा सीट को लेकर राजद के अंदरखाने खींचतान पर प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव पहले हीं भाई विरेन्द्र को उनकी औकात बता चुके हैं और अगर मीसा भारती उस सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो फिर भाई विरेन्द्र चाहे जितना छटपटा लें राजद में किसी की औकात नहीं है कि कुछ बोल सकंे।
Comments are closed.