बरवाडीह-डेहरी आन सोन डीजीआर ट्रेन का परिचालन 8 से
सिटी पोस्ट लाइव, पलामू: बरवाडीह-डेहरी आन सोन डीजीआर ट्रेन 53611-12 का परिचालन शुक्रवार से किया जाएगा। इस सबंध में जपला व्यवसायियों व वासियों के आग्रह पर मानव नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष परमानन्द चैधरी ने डीजीआर पैसेंजर ट्रेन को सुचारू रूप से परिचालन करने को लेकर गुरुवार को मुगलसराय मंडल के डीआरएम से मोबाइल फोन से वार्ता किया।वार्ता के दौरान डीआरएम मुगलसराय ने आश्वस्त किया कि गत माह से बंद डीजीआर सवारी ट्रेन 53611-12 का परिचालन शुक्रवार से नियमित कर दी जाएगी।विदित हो कि उक्त ट्रेन गत करीब तीन माह से बंद कर कुम्भ मेला में विशेष ट्रेन के रूप में चलाई जा रही थी।जिससे सीआईसी सेक्शन के डेहरी आन सोन -बरवाडीह रेलखंड के बगहा बिशुनपुर व सिगसिगी रेकवे स्टेशन के बीच के यात्रियों को खफी परेशानी होती थी,क्योंकि उक्त ट्रेन इस रूट की लाइफ लाइन ट्रेन थी।इस ट्रेन के नियमित परिचालन से व्यसायियों सहित आम-आवाम को खफी सहूलियत होगी।