City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी का ‘पीके’ पर निशाना-‘सिर्फ रणनीति से चुनाव नहीं जीते जाते’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बीजेपी का ‘पीके’ पर निशाना-‘सिर्फ रणनीति से चुनाव नहीं जीते जाते’

सिटी पोस्ट लाइवः प्रशांत किशोर के उस बयान पर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार को महागठबध्ंान छोड़ने के बाद दुबारा चुनाव में जाना चाहिए था। बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन ने नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। नीतीश कुमार के नाम पर जनादेश मिला था। नीतीश को नेता प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ा गया था। फ्रेश मैंडेड की जरूरत नहीं थी। प्रशांत किशोर के उस बयान पर भी बीजेपी ने प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले पीएम और सीएम बनने में मदद की थी अब युवाओं को सांसद-विधायक बनवाउंगा। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कि जनता पीएम और सीएम बनाती है और जनता हीं सांसद-विधायक बनाती है रणनीति से चुनाव नहीं जीते जाते और सिर्फ रणनीति से वोट नहीं मिलते।

इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी प्रशांत किशोर के बयान पर नाराजगी जतायी।जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज कहा कि किस बात के लिए फ्रेश मैंडेल लेते और चुनाव में जाते नीतीश कुमार। बीजेपी के साथ जाकर सरकार बनाने का फैसला पार्टी की कार्यकारिणी और विधायक दल का फैसला था। आज भी जीरो टाॅलरेंस की नीति पर सरकार चला रहे हैं। प्रशांत किशोर क्या बोलते हैं वे जाने। नीरज कुमार ने कहा कि मनुष्य को अपने बारे में भ्रम हो जाता है। राजनीतिक कार्यकर्ता अपने पारिवारिक दायित्व को छोड़कर सामाजिक साख बनाता है। उसकी साख पार्टी के नेता पहचानते हैं। सांसद-विधायक बनाने की पात्रता सीएम नीतीश कुमार तय करते हैं। एमलए-एमपी जनता बनाती है पार्टी टिकट देती है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.