मैरी कॉम और नीरजा के बाद अब अरुणिमा सिन्हा पर बनेगी बायोपिक
सिटी पोस्ट लाइव : मैरी कॉम और नीरजा पर बायोपिक बनने के बाद अब अरुणिमा सिन्हा को भी बड़े पर्दे पर उतारने की बात सामने आ रही है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सिल्वर स्क्रीन पर अरुणिमा सिन्हा का किरदार जीवंत करती नजर आ सकती है. बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरों पर है. अरुणिमा सिन्हा पर बनने वाले बायोपिक में आलिया भट्ट को साईन किया गया है और आलिया ने इस फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी है.
आपको बता दें कि अरुणिमा सिन्हा एक नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थीं, जो कुछ लुटेरों से लड़ते हुए चलती ट्रेन से गिर गई थीं. इस दुर्घटना में अरुणिमा ने अपना एक पैर खो दिया. हालांकि, इस हादसे के बाद भी अरुणिमा ने अपनी हिम्मत नहीं खोई और एक साल के अन्दर ही एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग महिला बनकर उन्होंने अपने सहस का प्रदर्शन किया.
इस फिल्म में अरुणिमा के किरदार को निभाने के लिए आलिया को वजन बढ़ाने के लिए भी कहा गया है. फिल्म की शुरुआती शूटिंग लखनऊ में की जाएगी. बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन: ए स्टोरी ऑफ लूजिंग एवरीथिंग ऐंड फाइंडिंग बैक’ नाम की किताब पर आधारित होगी। इस फिल्म को करण जौहर और विवेक रंगाचारी प्रोड्यूस करेंगे.
Comments are closed.