उरी के बाद अब एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म, भंसाली होंगे डायरेक्टर
सिटी पोस्ट लाइव : उरी में हुए आतंकी हमले पर फिल्म बनने के बाद अब एयर स्ट्राइक-2 पर भी फिल्म बनेगी. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने इसका सबक सीखते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. अब इस घटना पर भी फिल्म बनने वाली है जिसे संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार बनायेंगे. आपको बता दे कि इस फिल्म को केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे. भंसाली और भूषण कुमार के अलावा महावीर जैन भी इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे, जिन्होंने पिछले दिनों फिल्मवालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने में अहम् भूमिका निभाई थी. फिल्म की प्री प्रोडक्शन की तैयारिया शुरू हो गयी है इस साल फिल्म रिलीज हो जाएगी.
आपको बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी, जिसमें लगभग 300 आतंकियों का सफाया हो गया था. उन्ही साहसी जांबाजो को सलाम करने के लिए ये फिल्म बनाई जाएगी हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट अभी तय नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि भंसाली और भूषण कुमार जैसे बड़े नाम जुड़ने के कारण अब इस फिल्म में ए लिस्ट के स्टार के शामिल होने कि सम्भावना है.
Comments are closed.