City Post Live
NEWS 24x7

लालू ने कसा पीएम की रैली पर तंज, कहा-हम पान खाने गुमटी जाते हैं तो जुट जाती है इतनी भीड़

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

लालू ने कसा पीएम की रैली पर तंज, कहा-हम पान खाने गुमटी जाते हैं तो जुट जाती हैं इतनी भीड़

सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी के संकल्प रैली पर तेजस्वी यादव के बाद अब लालू यादव ने निशाना साधा है. राजेडी प्रमुख लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि हम पान खाने अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. बता दें कि लोकसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में  संकल्प रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मामला चाहे गरीबों के अधिकारों की सुरक्षा का हो या फिर देश की सुरक्षा का हो आपका चैकीदार चैकन्ना है. पीएम ने कहा कि महामिलावट वाली सरकार की प्रवृति अपना विकास करने की है देश का विकास करने की नहीं है.

बता दें लालू यादव ने इस रैली को लेकर कहा कि नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगाकर, सरकारी तंत्र का उपयोग कर, गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने के लिए अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ’. बताते चलें कि इस रैली में नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान समेत एनडीए के सभी बड़े चेहरे मौजूद रहें.

वहीँ  राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि-‘ बिहार ने प्रधानमंत्री को ठेंगा दिखाया. महीनों की तैयारी और सरकारी तंत्र के दुरूपयोग करने के बाद भी ऐतिहासिक गांधी मैदान के एक चैथाई हिस्से को भी नहीं भर सके. करोड़ों का दावा करने वाले स्वयंघोषित बयानवीर धुरंधर अब हजारों की भीड़ पर शरमाएंगे या बेशर्मी से इतरांएगे.’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.