संकल्प रैली में सीएम नीतीश का संबोधन-‘बिहार में भूत भाग गया अब लालटेन की जरूरत नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः पटना के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार के विकास की चर्चा की, सरकार के कामों का बखान किया, पीएम मोदी की तारीफ की और अपने अंदाज में राजनीतिक विरोधियों पर भी निशाना साधा।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में जब बिहार की सेवा का मौका मिला तब बिहार में कहा जाता था कि भूत है। अंधेरा होता था, बिजली की हालत खराब थी। 2005 में बिहार में बिजली की खपत 700 मेगा वाट थी जबकि आज सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचा दिया है और आज बिहार में बिजली की खपत 5200 मेगावाट है। सीएम ने कहा कि बिहार के हित के लिए दुबारा जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन हुआ है। बिहार के विकास में केन्द्र ने पूरा सहयोग किया है और 2017-18 में बिहार का विकास दर दूसरे राज्यों की अपेक्षा मेें बहुत बेहतर रहा है। बिहार का विकास दर आज 11.8 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके का विकास हीं न्याय के साथ विकास है। एक-एक गांव को सड़क से जोड़ा गया है और अब गांवो के टोलों को सड़क से जोड़ने का काम चल रहा है। गरीब सवणों को केन्द्र सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण देकर अच्छा काम किया है और बिहार सरकार ने कानून बनाकर बिहार में इस योजना को लागू कर दिया। बिना नाम लिये लालू-तेजस्वी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कुछ लोग सिद्धांत के बिना राजनीति करते हैं और अनाप-शनाप बोलते हैं। वे काम पर भरोसा नहीं करते बल्कि अनैतिक तरीके से धन अर्जित करते हैं। उनकी रूची सेवा में नहीं मेवा ग्रहण करने में होती है। इसलिए बिहार की जनता ने आज संकल्प ले लिया है कि बिहार की चालीसों सीटों पर एनडीए की जीत होगी।
Comments are closed.