एनडीए की रैली में ‘पासवान’ का संबोधन-‘56 नहीं 156 इंच का है पीएम मोदी का सीना’
सिटी पोस्ट लाइवः पटना के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प की रैली को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि पहले कहा जाता था कि पीएम मोदी का सीना 56 इंच का है लेकिन जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया है और पीएम के नेतृत्व में पाकिस्तान को सबक सिखाया है उससे हम यह कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीना 156 इंच का है। उन्होंने कहा कि पीएम ने वादा किया था कि दलित-पिछड़ों के अधिकार में कटौती नहीं होगी और पीएम ने वादा निभाया। प्रधानमंत्री ने दलित-पिछड़ों को पूरा सम्मान दिया है। कुंभ में स्नान के बाद सबसे पहले मंदिर में जाने के बजाए प्रधानमंत्री ने सफाई कमचारियों का पांव पखारा। जिसे अछूत समझा गया पीएम ने उनके पांव पखारकर सम्मानित किया हमारी आंख में आंसू आ गये।
पासवान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जब ये 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो पडितों की वजह से दलित वर्ग की बच्चियों के हाथ से कलश स्थापन करवाया। चाय बेचने वाले परिवार का व्यक्ति प्रधानमत्रंी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 5 साल में शानदार तरीके से देश की मान-मर्यादा उपर ले गये। पुलवामा की घटना का जिक्र करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि पुलवामा की घटना मामूली घटना नहीं है। हमारी फौज और पीएम के नेतृत्व ने इस दिशा में बेहतर तरीके से काम किया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस कर जैश और मसूद अजहर की आतंक की फैक्ट्री को तबाह कर दिया।
Comments are closed.