City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी की मांगः सरहद पर शहीद हुआ बिहार का लाल, दुःख के माहौल में रैली न करेंगे पीएम मोदी’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी की मांगः सरहद पर शहीद हुआ बिहार का लाल, दुःख के माहौल में रैली न करेंगे पीएम मोदी’

सिटी पोस्ट लाइवः सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए बिहार के बेगूसराय के लाल शहीद हुए हैं। इस शहादत को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है कि-‘आतंकियों से लड़ते हुए काश्मीर में शहीद हुए सभी वीर जवानों को शत् शत् नमन। बेगूसराय, बिहार निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू सिंह की शहादत पर सबों को गर्व है। सीमा पर तनाव, देश में व्याप्त असुरक्षा और बिहार में दुःख के इस माहौल में मोदी जी को कल पटना में अपनी रैली स्थगित करनी चाहिए।’

 

आपको बता दें कि एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. हमले में 8 जवान घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के बाद मलबे की तलाशी लेने के दौरान अचानक एक आतंकी निकला और सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जिन चार जवानों ने अपनी शहादत दी उनमें बिहार के बेगूसराय का पिंटू कुमार सिंह भी शामिल थे.पिंटू कुमार सिंह बेगूसराय में बखरी प्रखंड के राटन पंचायत के ध्यान चक्की गांव निवासी स्वर्गीय चक्रधर प्रसाद सिंह के सबसे छोटे बेटे थे. वे उत्तरी कश्मीर के बबुगुंड, हंदवाड़ा बॉर्डर पर शुक्रवार शाम सात बजे शहीद हो गए. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन इलाके में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि शहीद पिंटू सिंह ने वर्ष 2009 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था और वर्तमान में वो कश्मीर में पदस्थापित थे. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में कोहराम मच हुआ है

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.