बांका से जुड़े पुलवामा हमले के तार, पुलिस ने किया संदिग्ध युवक को गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के तार अब बिहार के बांका जिले से जुड़ते नजर आ रहे हैं. खबर है कि इस मामले में एक संदिग्ध को बांका में गिरफ्तार किया गया है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उसका संबंध जैश – ए – मोहम्मद नाम के आतंकवादी संगठन से हो सकता है. इतना ही नहीं 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में यह संदिग्ध भी शामिल था. खुफिया विभाग ने बिहार पुलिस को एलर्ट कर बताया है कि कल यानि 3 मार्च को होने वाले पीएम की संकल्प रैली पर आतंकियों का खतरा हो सकता है. वहीँ इस सम्बन्ध में पुलिस की ओर से कोई इनपुट नहीं आई है. बांका की एसपी स्वप्ना जे मेश्राम ने सिर्फ इतना ही कहा कि जो कुछ भी है, उसकी जांच चल रही है. मुझे इस संबंध में कुछ नहीं कहना.
गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ख़ुफ़िया विभाग पूरी अलर्ट पर है. किसी प्रकार की निशानदेही पर काम कर रही है. वहीँ 3 मार्च को पीएम की रैली से पहले पिछली घटना से सबक लेते हुए बिहार पुलिस भी एलर्ट है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक संदिग्ध आतंकी बांका जिले में छिपा हुआ है. जिसपर पुलिस ने बिना देर किये एक्शन लिया और उस संदिग्ध की गिरफ्तार कर लिया. फ़िलहाल संदिग्ध रेहान को बांका लाया गया है जहां SDPO कार्यालय में उससे पूछताछ हो रही है. एसपी बांका की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में उससे पूछताछ की जा रही है.
Comments are closed.