City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के सभी जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, क्रिमनल पर है विशेष नजर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार के सभी जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, क्रिमनल पर है विशेष नजर

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस एलर्ट हो चुकी है. जिसे लेकर इन दिनों प्रशासन कि मुस्तैदी जोर-शोर से देखी जा रही है. रोज घट रही घटनाओं से प्रशांसन के ऊपर भी काफी दवाब है. साथ ही अब जल्द ही लोकसभा चुनाव के दिन भी आनेवाले हैं. ऐसे में अपराधियों के ऊपर विशेष नजर रखी जा रही है. इस सुरक्षा के मद्देनजर बिहार के सभी जेलों में सघन छपेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं. पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर, भागलपुर जेल, पूर्णिया जेल सहित बिहार के तमाम जेलों में छापेमारी की जा रही है. आईजी मिथिलेश मिश्रा के निर्देश पर जारी इस अभियान में  जेलों के भीतर से होने वाले आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही मोबाइल, मादक पदार्थ और आग्नेयास्त्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

खासकर वैसे अपराधियों पर नजर रखी जा रही है जिनका रिकॉर्ड क्रिमनल का रहा है .उनपर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही  जेल में बंद सफेदपोशों के सेल में भी ये छापेमारी अभियान चलाए जा रहे  हैं. इस क्रम में कई जेलों से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. गया केद्रीय कारागार में एसएसपी सिटी, एसपी, सदर एसडीओ,  सदर डीएसपी समेत कई थानाध्यक्षों की मौजूदगी में छापेमारी की गई.  छापेमारी कर बाहर निकलने के बाद डीएम अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि इसमें एक मोबाइल, एक चार्जर, कुछ कैंची बरामद किए गए. जब्त सामानों के आधार पर संबंधित कैदी पर होगा मामला दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है.

वहीं बेगूसराय  मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई . इसमें दो मोबाइल और दो चिलम बरामद किए गए. जबकि समस्तीपुर मंडल कारा से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. छपरा मंडल कारा में भी आजड सुबह डीएम और एसपी ने छापेमारी की गई. इस दौरान घंटों चले सर्च अभियान के बावजूद कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. मुंगेर मंडल कारा, बगहा उपकारा , मुजफ्फरपुर शाहीद खुदी राम बोस सेंट्रल जेल, नवादा मंडल कारा, गोपालगंज के चनावे स्थित मंडल कारा, सहरसा मंडल कारा और औरंगाबाद समेत बिहार के कई जिलों में आला अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी लगातार जारी है. वैसे इस बारे में पुलिस के आला  अधिकारीयों का कहना है कि यह रूटीन चेकिंग है.

जेपी चंद्रा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.