अररिया में जज की हत्या करने के लिए घर में घुसे अपराधी,सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
सिटी पोस्ट लाइव –बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के पुलिस के दावों-प्रतिदावों के बावजूद भी प्रशासनिक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. रोज कोई न कोई अपराधिक वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला जज से जुड़ा है. जहां गुरुवार की रात अररिया जिले के सबसे सुरक्षित क्षेत्र न्यायिक आवास में जज के घर 6 अपराधियों ने घुसने की कोशिश की. उनका इरादा चोरी या कोई अन्य अपराध करना नहीं, बल्कि जज की हत्या करने का था. इनमें से 1 अपराधी को तो पकड़ लिया गया है, लेकिन बाकी 5 भागने में सफल रहे हैं.
वहीं पकड़े गए युवक का नाम मुज्ज्मिल बताया जा रहा है, जो RS ओपी थाना क्षेत्र के मुरबल्ला का रहने वाला है. घटना स्थल पर मौजूद प्रोटोकॉल ऑफिसर श्याम बिहारी सिंह ने जानकारी दी कि यह चोरी करने नहीं बल्कि हत्या के इरादे से घुसा था. पकड़े गए बदमाश ने भी कबूला है कि उसे भागलपुर से इस काम के लिए पैसे मिले हैं. उसे किसी वारिश मुखिया नाम के शख्स ने भेजा है. आरोपी युवक का यह भी दावा है कि इस केस से उसका नहीं बल्कि उसके परिवार वालों का ताल्लुक है.फ़िलहाल घटना की सूचना पर अररिया एसपी धुरत सायली सांवलाराम न्यायिक आवास पहुंचीं और घटनास्थल की छानबीन की. एसपी ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन के बाद ही इस मामले में कुछ भी बोला जा सकता है. ये पकड़े गए युवक को पुलिस नगर थाना में ले गयी है और पूछताछ कर रही है. बता दें कि अररिया के न्यायिक आवास परिसर स्थित G ब्लॉक सुरक्षित इलाका है जहां CJM,ADJ समेत कई जज अपने परिवार के साथ रहते हैं.
लेकिन सवाल तो प्रशासनिक महकमे पर उठता ही है .जहां एक तरफ प्रशासन पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर लगातार सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का दावा कर रही है वहीं अपराधी पुलिस के इन दावों की पोल लगातार खोल रहे हैं .हालांकि नये डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने इन पुलिसवालों पर नकेल कसते हुए बड़ी कारवाई करना शुरू कर दिया है. कई थानेदारों को सस्पेंड भी कर चुके हैं.
Comments are closed.