तेजस्वी की सभा कैंसिल, राजद बोली-‘राष्ट्रवादी पीएम आप भी रद्द करें पटना की रैली’
सिटी पोस्ट लाइवः 3 मार्च को पटना में एनडीए की रैली होनी है। प्रधानमंत्री भी इस रैली में शिरकत करेंगे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ देश में बना माहौल रैली की राहों में दुश्वारियां पैदा कर रहा है। विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहा है कि एक तरफ देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के मूड में है। पूरा देश एक साथ खड़ा तब प्रधानमंत्री रैली क्यों कर रहे हैं। राजद ने 3 मार्च को होने वाली एनडीए की संकल्प रैली को रद्द करने की मांग की है। दरअसल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज जहानाबाद में एक सभा होनी थी। लेकिन इस सभा को रद्द कर दिया गया। राजद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की साथ हीं पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। राजद ने लिखा-‘राजद ने आज नेता प्रतिपक्ष की जहानाबाद में बड़ी जनसभा को स्थगित कर दिया है।
राजद ने आज नेता प्रतिपक्ष की जहानाबाद में बड़ी जनसभा को स्थगित कर दिया है। ज़्आप यादा बड़े राष्ट्रवादी है तो प्रधानमंत्री मोदी की पटना में 3 मार्च को प्रस्तावित रैली को स्थगित करे। है हिम्मत ?? बकैती से काम नहीं चलेगा। https://t.co/ElBS6jAcwX
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 28, 2019
आप ज्यादा बड़े राष्ट्रवादी हैं तो प्रधानमंत्री मोदी की पटना में 3 मार्च को प्रस्तावित रैली को स्थगित करें। है हिम्मत? बकैती से काम नहीं चलेगा।’ मालूम हो कि तेजस्वी यादव गुरुवार को जहानाबाद के गांधी मैदान में रैली करने वाले थे. इस रैली को लेकर पार्टी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थीं. तेजस्वी की इस रैली के बाद 3 मार्च को पटना में एनडीए की रैली होनी है. इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को भी आना है साथ ही एनडीए के सभी बड़े नेता एक साथ रहेंगे.
Comments are closed.