पटना में जेडीयू नेता की गाड़ी लूटकर अपराधी फरार, पुलिस पेट्रोलिंग पर उठें सवाल
सिटी पोस्ट लाइव – बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के पुलिस के दावों-प्रतिदावों के बावजूद भी प्रशासनिक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. रोज कोई न कोई अपराधिक वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं . ताजा मामला पटना से ही जुड़ा है. जहां शहर के वीआईपी इलाके से ही अपराधियों ने लूट कि घटना को अंजाम दिया है.
एक तरफ जहां प्रशासन पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर लगातार सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का दावा कर रही है वहीं अपराधी पुलिस के इन दावों की पोल लगातार खोल रहे हैं. ताजा मामला पटना का ही है जहां शहर के पॉश इलाके में ही अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सतारुढ़ पार्टी के नेता और शहर के एक मशहूर डॉक्टर की न केवल गाड़ी लूटी बल्कि पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. घटना शहर के सिने पोलिस के पास की है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी लूटने के बाद अपराधी उसे लेकर आसानी से भाग भी निकले.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पड़ताल में जूट गई है. पुलिस को आशंका है कि अपराधी गाड़ी लेकर गंगा नदी के उस पर गए हैं. लूट की इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मची है. पटना पुलिस ने वैशाली पुलिस से सम्पर्क किया है. आपको बता दें कि इस तरह कि अपराधिक घटनाएं हाल के दिनों में काफी बढ़ी है. लेकिन एक अच्छी खबर यह भी है कि कई अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता भी प्राप्त की है .
Comments are closed.