रामविलास पासवान ने कहा -“पाकिस्तान देश नहीं बल्कि आतंकिस्तान है”
सिटी पोस्ट लाइव– भारत ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ के जवानों का बदला सोमवार को तडके ले लिया है . भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के कई बंकर तबाह कर दिए हैं. 250 से 300 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. अब इस मामले पर भारत के कई नेताओं की भी प्रतिक्रिया एक -एक कर सामने आने लगी है. ताजा प्रतिक्रिया लोजपा सुप्रीमों और भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दिया है . केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी पाकिस्तान को अपनी करतूतों से बाज आने को कहा है. पटना में रामविलास ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और अब पाकिस्तान की कोई भी चाल चलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि -“नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जो आग आपके दिल में है वो मेरे दिल मे भी है. तीन बार इस लाइन को पीएम ने दोहराया था.”
लोजपा नेता रामविलास पासवान ने कहा कि हम लोगों ने तीन कार्रवाई की . पहले पाकिस्तान का पानी रोका फिर मोस्ट फेवर नेशन का जो तमगा मिला था वो रद्द किया और अब एयर स्ट्राइक कर हम लोगों ने यह साबित कर दिया है कि वो देश अब पाकिस्तान नहीं बल्कि आतंकिस्तान बन गया है. उन्होंने कहा कि विश्व में यह बात फैल गई है कि भारत शांति परस्त देश है. सब लोगों ने हमारी सेना को सैल्यूट किया है खासकर देश के लोग सेना और वायुसेना के प्रति कृतज्ञ है. पासवान ने कहा कि -“आतंकवाद को लेकर की गई कार्रवाई चाहे कश्मीर में हो या पाकिस्तान में हो उसको हम लोगों को टारगेट करना है. हमने चुन-चुन कर उन्हीं जगहों को टारगेट किया था जहां आतंकियों के सेंटर थे. इस पूरे ऑपरेशन में एक भी सिविलियन नहीं मारा गया था. भारत सरकार पूरी तरह से सचेत है. कश्मीर में वायुसेना के जेट विमान हादसे पर पासवान ने कहा कि तकनीकी कारणों से ये हादसा हुआ है ऐसी जानकारी मिली है. पासवान ने पूरे देश से धैर्य रखने की भी अपील की.”
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के जवानों की जैश ए मो0 के आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को टकरा दिया था जिससे आतंवादियों के इस हमले मे भारत के लगभग 40 जवान शहीद हो गये थें . इस घटना के बाद से ही भारत के लोगों मे गुस्सा था . लोग चाहते थें कि भारत भी इसका बदला लें . और बदला ऐसा ले कि पाकिस्तान हमेशा इस बात को याद रखे . भारतीय सेना के जवानों ने ऐसा कर भी दिखाया है . अब पाकिस्तान को समझ मे नहीं आ रहा है कि वह क्या करे .
Comments are closed.