श्रीदेवी की फिल्म MOM चीन में होगी रिलीज, मिला था नेशनल अवॉर्ड
सिटी पोस्ट लाइव : करोड़ों फैन्स के दिलो पर राज करने वाली बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार ऐक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन को एक साल पूरा हो चुका है. वहीं श्रीदेवी की नेशनल अवॉर्ड ‘मॉम’ को अब इंटरनेश्नल मार्केट में भी उतारे जाने कि बात सामने आई है. आपको बता दे कि यह फिल्म 2 मार्च को चीन में रिलीज होगी. फिल्म ‘मॉम’ भारत के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ चली थी. इस सुपरहिट फिल्म ने 40 करोड़ के आसपास कमाई की थी. वही हमेशा की तरह इस फिल्म में भी श्रीदेवी ने अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीत लिया था. फिल्म के गंभीर और इमोशनल कंटेट को काफी पसंद किया गया था. साथ हीं निधन के बाद भी इस फिल्म के लिए उन्हें ‘नेशनल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था. इस सस्पेंस ड्रामा की कहानी रेप जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित थी.
इस फिल्म में श्रीदेवी अपनी बेटी का खोया हुआ आत्म सम्मान रेप के आरोपियों से बदला लेकर वापस दिलाती हैं. फिल्म की कहानी के साथ साथ निर्देशन की भी जबरदस्त सराहना की गई थी . मॉम में पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी, श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे. हीं इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम रोल में नजर आए थे. खास बात ये भी है कि ‘मॉम’ श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी और यही उनके करियर की आखिरी फिल्म भी रही. ‘मॉम’ को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे कई भाषाओं में डब किया गया था. वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि श्रीदेवी की ‘मॉम’ चीन में कितने रिकॉर्ड्स तोड़ती है.
Comments are closed.