आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक पर तेजस्वी ने की ख़ुशी जाहिर, कहा-सैल्यूट करते हैं
सिटी पोस्ट लाइव : पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छिपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बीती रात बड़ी कार्रवाई की है. जिसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ख़ुशी जाहिर की है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर देश के जवानों को सैल्यूट किया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा. हम भारतीय वायुसेना और उनके पायलटों को सैल्यूट करते हैं. हमें अपनी सेना और जवानों पर गर्व है.
We salute bravery of our pilots and Air Force. We are blessed and proud of our forces. Jai Hind
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 26, 2019
बता दें भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है। यानि वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाये हैं और उन ठिकानों को पूरी तरह नेस्तानाबूद कर दिया है जिसे आतंकियों ने अपना अड्डा बना रखा था। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बना हुआ है। भारत में लगातार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठ रही थी। इसी बीच आज सुबह भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है।
आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया।श् इससे पहले पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर आसिफ गफूर ने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना का विमान एलओसी पार करके पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुस आया था। जिसका पाकिस्तानी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और वायुसेना को वापस लौटना पड़ा।
Comments are closed.