मोतिहारी : स्कूल के लैब में केमिकल ब्लास्ट, आधा दर्जन छात्र घायल
सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी जिले में उस वक़्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब, लोगों को पता चला कि विद्यापति पब्लिक स्कूल में ब्लास्ट हुआ है. उस वक्त तो लोगों को लगा कि शायद कोई बम फटा हो लेकिन जब लोग स्कूल पहुंचे तो समझ आया कि कोई बम बलास्ट नहीं बल्कि स्कूल के लैब में केमिकल ब्लास्ट हुआ है. बता दें इस हादसे में नौवीं क्लास के 6 छात्र घायल हो गए.
वहीँ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना पताही थाना के पदुमकेर गांव की है. कहा जा रहा है कि केमिकल ब्लास्ट एक निजी स्कूल में हुआ है. दरअसल, पादुमकेर गांव के विद्यापति पब्लिक स्कूल में नौवीं क्लास के छात्र लैब में पढ़ाई कर रहे थे. तभी एक बोतल में रखा केमिकल ब्लास्ट हो गया जिससे छह छात्र घायल हो गए.
घायल छात्रों में चार की हालत गम्भीर बनी हुई है. घायल छात्रों को पहले ढाका रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया, जहां से मोतिहारी के निजी अस्पताल में भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, सभी छात्रों की आंखों में चोटें आई हैं. ऐसे में घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना के आईजीआईएम में रेफर किया गया है. घायल छात्रों के बारे में सूचना मिलते ही डीएम भी अस्पताल पहुंच गए और उनकी स्थिति को जाना. फ़िलहाल पुलिस घटना के पीछे कारणों को तलाश रही है, कि ऐसी कौन सी केमिकल स्कूल में रखी गई थी, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया.
Comments are closed.