” राष्ट्रीय समान अधिकार महारैली” को विफल करने के षड्यंत्र का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय समान अधिकार यात्रा के संयोजक ई. रविन्द्र कुमार सिंह ने 25 को पटना के गांधी मैदान में होनेवाली अपनी रैली को बिफाल करने की साजिश का आरोप लगाया है.पटना के होटल कौटिल्य में एक आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को समान अधिकार के लिए होने वाली राष्ट्रीय समान अधिकार महारैली की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 25 फरवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन सैलाब उमड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल की रैली नहीं है.
रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि देश भर में सवर्णों की यह पहली रैली होगी, जिसे किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं है. यह आम लोगों की रैली है, जो देश के संविधान द्वारा दिये गए समानता के अधिकार और मौलिक अधिकारों को वास्तविक रूप में लागू कराने की मांग को लेकर है.ई. रविन्द्र कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के जरिये कुछ अज्ञात लोगों पर इस सवर्णों की इस महारैली को षड्यंत्र के तहत विफल करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज के साथ – साथ देश में समानता की सोच रखने वाले लोगों के अपार समर्थन को देख कर समाज में नफरत की राजनीति करने वाले विरोधी घबड़ा गए हैं और वे षड्यंत्र कर रहे हैं.
रविन्द्र सिंह ने कहा कि साजिश के तहत देर रात राष्ट्रीय समान अधिकार महारैली के प्रचार के लिए लगाए गए गेट और पोस्टर फाड़ दिए हैं. वे लोग इतना डर गए हैं कि अब षड्यंत्र के तहत इस रैली को असफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर वे जान लें कि यह रैली आम लोगों की आवाज़ है, जिसे दबा नहीं सकते हैं. षड्यंत्र चाहे जितनी हो, लेकिन जीत सत्य की होती है.उन्होंने पूरे सवर्ण समाज से अपील करते हुए कहा कि सवर्णों ने हमेशा देश को साथ लेकर चलने का काम किया है. सवर्ण विभेद में नहीं भाई चारा में यक़ीन करते हैं और सभी समाज को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं.
रविन्द्र सिंह ने कहा कि देश के नेताओं ने सवर्णों को नफरत की राजनीति के सहारे खूब नुकसान पहुंचाया. मगर अब वो वक़्त आ गया है, जब हमें देश मे आगे बढ़ कर समाज को जोड़ने, समान अधिकार और सवर्णों का हक लेने के साथ पिछड़े लोगों का हक उनको दिलाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. यही वजह है कि पहली बार राष्ट्रीय समान अधिकार महारैली का आयोजन किया जा रहा है. इसलिए हम सवर्ण समाज के तमाम लोगों से अपील करते हैं कि 25 फरवरी को वे गांधी मैदान, पटना बड़ी संख्या में आयें और समान अधिकार व अपने हक की इस रैली को सफल बनाएं.
Comments are closed.