City Post Live
NEWS 24x7

बोले DGP- ‘अचानक उठकर कहीं चल देता हूं, कभी भी कहीं प्रकट हो सकता हूं, सचेत रहें थानेदार’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बोले DGP- ‘अचानक उठकर कहीं चल देता हूं, कभी भी कहीं प्रकट हो सकता हूं, सचेत रहें थानेदार’

सिटी पोस्ट लाइवः काम करने के अलग तरीके और अलग अंदाज और मिजाज के लिए जाने जाने वाले बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ किया है कि मैं अचानक आधी रात को कहीं भी उठकर चल देता हूं और जहां जाता हूं वहां के आईजी, डीआईजी और एसपी तक को भनक नहीं लगने देता कि मैं उनके इलाके के थानों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहा हूं। मैं कभी भी कहीं भी पहुंच सकता हूं। कभी भी कहीं भी प्रकट हो सकता हूं। बिहार के किसी भी थाने के थानेदार यह न सोंचे कि मैं उनके थाने में मैं नहीं पहुंच सकता। सुदूर इलाके के किसी भी थाने में भी मैं आधी रात को पहुंच सकता हूं।’ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जो कहा ठीक वही करते भी रहे हैं। कल अचानक वे मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने पहुंचे। छोटी गड़बड़ी पकड़ी और थानेदार ने 3 दिन पहले हीं वहां ज्वाइन किया था इसलिए उनकी छोटी गलती को माफ कर दिया।

आपको बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जब किसी थाने में औचक निरीक्षण के लिए जाते हैं तो थाना डायरी सबसे पहले चेक करते हैं और गड़बड़ी पाए जाने पर कडी कार्रवाई भी आॅन द स्पाॅट हीं कर देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर थानेदार थाना डायरी को अपडेट रखें तो आमलोगों की आधी समस्या ऐसे हीं दूर हो जाएगी। बिहार में पुलिसिया व्यवस्था को बिल्कुल टाइट करने की जिद पर अड़े और इस जिद को लेकर लगातार एक्शन में दिखने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक बार फिर आधी रात को कई थानों में पहुंच गये। आधी रात को अपने मुखिया को अपने थाने में देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। डीजीपी ने एकएक चीज खुद चेक की, छोटी गलतियों पर फटकार लगायी और बड़ी गलतियों पर बड़ी कार्रवाई कर दी।

इस दौरान मुजफ्फरपुर में जहां गुप्तेश्वर पांडेय ने एक थानेदार की क्लास लगाई तो नहीं पटना लौटते वक्त वैशाली के तीन थानेदारों को नाप दिया.दरअसल, मुजफ्फरपुर से पटना लौटने के क्रम में डीजीपी ने वैशाली में थानों की निरीक्षण किया. इसी दौरान वैशाली टाउन सहित तीन थानों के थानेदारों के निलंबित किये जाने की खबर हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.