केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा नहीं सुधरेगा पाकिस्तान , पानी रोको
सिटी पोस्ट लाइव- अपने बेबाक एवं भड़काऊ बयानों के लिए जाने -जानेवाले नवादा के बीजेपी सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. इस बार उन्होंने हमला अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर नहीं बल्कि भारत के चिर -प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ बोला है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस फैसले का समर्थन किया है जिसमें पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की बात कही गई है. गिरिराज ने कहा -“उन्होंने ऐसा कहा है तो ठीक कहा है क्योंकि देश पाकिस्तान के कुकृतों के कारण आक्रोश एवं गुस्से में है इसलिए उनका पानी रोकना ठीक होगा.”
गिरिराज ने लगे हाथों ये भी कहा कि -“भारत को पाकिस्तान से किसी प्रकार का संबंध नहीं रखना चाहिए चाहे वह खेल हो, संस्कृति हो या फिर आर्थिक व्यापार.” उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का सहारा लेता रहेगा तब तक पाकिस्तान के साथ संबंध नहीं रखना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजकल लोग पूछ रहे हैं कि इस स्थिति में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच होने चाहिए ? तो अपनी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से क्रिकेट मैच भी नहीं होना चाहिए. गिरिराज ने कहा कि ऐसे माहौल में पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार का संबंध नही रखना चाहिए.
आपाको बता दें कि हाल ही में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था जिसमे कई जवान शहीद हो गए थें.इस हमले कि जिम्मेवारी जैश -ए -मोहम्मद ने ली थी. इस घटना से पुरे देश में उबाल है .अधिकतर नेताओं एवं जनता का कहना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिये . हालाकि भारत सरकार ने पाकिस्तान पर सभी तरह के प्रतिबन्ध लगाना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें – हम’ को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम मांझी वी. एल. वैश्यन्त्री को दी बड़ी जिम्मेवारी
Comments are closed.