भाषण देते हुए अचानक रूके तेजप्रताप और कहा-‘बंद करो फोन मेरा भाषण बीजेपी को सुनाते हो’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव कल काफी दिनों के बाद राजद कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने छात्र राज के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद तेजप्रताप यादव इस बैठक में आए हुए राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे लेकिन अपने संबोधन के दौरान तेजप्रताप यादव अचानक रूके और भीड़ में से किसी की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि ए..फेान बंद करो…क्या तुम मेरा भाषण बीजेपी आर-एसएस को सुना रहे हो। तेजप्रताप यादव की इस बात से माहौल हल्का हो जाता है और मौजूद लोग ठहाके लगाने लगते हैं। आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने इसी चिर-परिचित अंदाज के लिए जाने जाते हैं और अक्सर अपने इसी अंदाज से माहौल को हल्का कर देते हैं। तेजप्रताप यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मीडिया को बुलाकार सुशील मोदी ने तेजस्वी का बंगला दिखाया और उस बंगले को 5 स्टार और 7 स्टार होटल बता रहे हैं और पटना के लोदीपुर में जो 11 स्टार माॅल बना रहे हैं उस माॅल को भी तो लोगों को बुलाकर दिखाया जाना चाहिए। तेजप्रताप ने कहा कि सुशील मोदी कहते हैं कि 5 देशरत्न मार्ग का बंगला सीएम के नाम अलाॅट होना चाहिए तो सीएम तो अगली बार तेजस्वी हीं बनने वाले हैं इसलिए इस बंगले में तो वही रहेंगे।
Comments are closed.