City Post Live
NEWS 24x7

‘मिथिला के लोग चाहते हैं मिथिलांचल में मजबूती से उभरे कांग्रेस, इसलिए थामा कांग्रेस का दामन’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

‘मिथिला के लोग चाहते हैं मिथिलांचल में मजबूती से उभरे कांग्रेस, इसलिए थामा कांग्रेस का दामन’

सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले कीर्ति झा आजाद ने कांग्रेस में एंट्री की वजह बतायी है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहार के मुख्यमंत्री बनें। एक बार फिर मिथिला के लोगों की अभिलाषा है कि मिथिलांचल में कांग्रेस मजबूती के साथ उभरे इसलिए मैंने कांग्रेस का दामन थामा है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मिथिला के लोगों की इस मांग से अवगत भी कराया है। कीर्ति आजाद और प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमलावर थे। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार सीबीआई डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर का झगड़ा सड़क पर आ गया जिससे इस एजेंसी की विश्वसनीयता कम हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 85 देशों का सफर कर चुके हैं। 170 दिनों तक विदेश में रहे हैं। इस पर लगभग 800 करोड़ खर्च हुए हैं। इसके बावजूद एक छोटे से देश पाकिस्तान को विश्व मंच पर अलग-थलग नहीं कर पाना और न हीं पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करवा पाना केन्द्र सरकार की विफलता रही है।

आजाद ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार चार जजों ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि लोकतंत्र खतरे में है। पहली बार आरबीआई गर्वनर ने इस्तीफा दिया। 16वीं लोकसभा खत्म हो गयी। 2 जी घोटाले के आरोपी बरी हो गये। पीएम मोदी ने एफआईआर क्यों नहीं की। कोयला घोटाले के आरोपी बरी हो गये। डीडीसीए में 4सौ करोड़ का घोटाला हुआ। क्या न खाउंगा न खाने दूंगा भी एक जुमला था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.