महागठबंधन में बने रहने के लिए ‘मांझी’ की बड़ी शर्त, लालू से करेंगे यह डिमांड..
सिटी पोस्ट लाइवः नये-नये बयानों से रोज बिहार की राजनीति को गरमाने वाले और महागठबंधन में भूचाल लाने वाले बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने महागठबध्ंान में बने रहने के लिए बड़ी शर्त रख दी है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा है कि मुझे कार्यकर्ताओं का आदेश है कि लालू से मिलकर सम्मानजनक समझौते की मांग करूं। अगर लालू ने कांग्रेस से एक सीट ज्यादा दी तो समझुंगा कि सम्मानजन समझौता हुआ और अगर ऐसा नहीं हुआ तो समझंेेगे की अपमान हुआ। वैसी परिस्थितियों में कार्यकर्ताओं ने मुझे अधिकृत किया है फैसला लेने के लिए। आपको बता दें कि इससे पहले भी जीतन राम मांझी ने रालोसपा से एक सीट ज्यादा देने की मांग कर महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी थी।
उन्होंने कहा था कि मेरी राजनीतिक हैसियत उपेन्द्र कुशवाहा से कहीं ज्यादा है इसलिए उनकी पार्टी रालोसपा से एक सीट ज्यादा चाहिए। अब उनका यह बयान कि कांग्रेस से एक सीट ज्यादा चाहिए। जाहिर है पूर्व सीएम मांझी के इन बयानों से महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच और सुलझता जा रहा है। संकेत यह भी है कि अगर कांग्रेस से एक सीट ज्यादा नहीं मिली तो तो वे महागठबंधन से अलग हो जाएंगे। जीतन राम मांझी का जो राजनीतिक मिजाज रहा है वो इन कयासों को और पुख्ता करता है कि अगर मांझी की मांगें पूरी नहीं हुई तो वो महागठबंधन का दामन छोड़ देंगे।
Comments are closed.