City Post Live
NEWS 24x7

जब देश आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़ा है, उस वक़्त विपक्ष की ओछी बयानबाजी शोभा नहीं देती : भाजपा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पूरा राष्ट्र पुलवामा में जवानों की शहादत से गमगीन है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बार- बार कह चुके हैं कि हर एक शहादत का बदला लिया जाएगा। इसके लिए सेना को खुली छूट दी गई है कि वह जगह और स्थान तय करके कार्रवाई करे। विदेश मंत्री पूरी दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ माहौल बनाने में जुटी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के बारे में विपक्ष के नेताओं की अनर्गल टिप्पणी शोभा नहीं देती। शाहदेव सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रतुल ने कहा कि जब देश की एकता और संप्रभुता की बात होती है तो पूरे देश को एक स्वर में बोलना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई प्रतिकूल टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रतुल ने कहा कि इस समय पूरे राष्ट्र को प्रधानमंत्री के साथ एक होकर खड़ा रहना चाहिए। टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के नेता यह भूल जाते हैं कि 15 सितंबर 2008 को जब दिल्ली में बम ब्लास्ट हुआ था तो उनके गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने घटनास्थल का मुआयना करने और हॉस्पिटल जाने के क्रम में तीन बार अपनी शर्ट बदली थी। एक ओर वर्तमान गृहमंत्री हैं जो शहीदों के शव को कंधा देने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का यह बयान भी निम्न स्तर का है कि प्रधानमंत्री झारखंड के लोगों को कटोरा लेकर भीख मांगने को मजबूर कर देंगे। शाहदेव ने कहा कि चुनाव के बाद आदिवासी मूलवासी के नाम पर नेतागिरी करने वाले लोग जरूर कटोरा लेकर सड़कों पर दिखेंगे। क्योंकि केंद्र और रघुवर दास की नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने आदिवासी मूलवासियों के लिए अभूतपूर्व विकास कार्य किया है। सड़कें बनी हैं। गैस कनेक्शन दिलाए गए हैं। सिंचाई परियोजना शुरू हुई है। बिजली मिल रही है। रोजगार और स्वरोजगार मिल रहा है। उन्होंने हेमंत सोरेन के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह गुरुजी का पैर छूते हैं और शाम को गाली देते हैं। शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन भी इस बात को जानते हैं कि रघुवर दास गुरुजी का बहुत सम्मान करते हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अपनी जगह होती है और व्यक्तिगत संबंध अलग होते हैं। शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन अपने पिता का कितना सम्मान करते हैं वह इसी बात से स्पष्ट है कि जब गुरुजी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए विधायक की सीट चाहिए थी तो उन्होंने सीट छोड़ने से इनकार किया। जब पोलुस सुरीन ने गुरुजी के लिए इस्तीफा दे दिया तो हेमन्त ने उनको समझाकर उनके इस्तीफे को वापस करा दिया। तमाड़ में जिस कांग्रेस ने शिबू सोरेन को हराने में अहम भूमिका निभाई थी, आज सत्ता प्राप्ति के लिए हेमंत उसी की गोद में बैठ गए हैं। उन्होंने विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि देशहित सर्वोपरि होता है। राजनीति इंतजार कर सकती है, लेकिन देशहित नहीं। प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय जयसवाल भी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.