बिहार में विकास की गंगा लाने वाले भागीरथ हैं नरेंद्र मोदी : नित्यानंद राय
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास-पुरुष करार देते हुए कहा कि वह बिहार में विकास की गंगा बहानेवाले आधुनिक भगीरथ हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में पूरे बिहार के लिए 33 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने देश के लिए बलिदान देनेवाले बिहार के लालों को याद करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और कहा कि वह देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीद कांस्टेबल संजय कुमार सिंह और भागलपुर के शहीद रतन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि देते हैं, उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हैं।
नित्यानंद राय ने कहा, ‘आज हज़ारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का आदरणीय प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया जिसमें पटना को स्मार्ट बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें बिहार के औद्योगिक विकास और युवाओ के रोज़गार से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं और बिहार के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए योजनाएं हैं।’ बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना’ के तहत उप्र, बिहार और ओडिशा को गैस पाइपलाइन द्वारा जोड़ा जा रहा है जिसकी लगभग साढ़े तीन साल पहले जुलाई 2016 में पीएम ने पटना से ही इसकी आधारशिला रखी थी।’
बिहार भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि इस परियोजना से तीन बड़े काम एक साथ होने जा रहे हैं। बरौनी में जो उर्वरक कारखाना चालू किया जा रहा है, उससे गैस उपलब्ध होगी, गैस पाइपलाइन के ज़रिए घरों में गैस देने का काम होगा। पेट्रोल और डीजल की जगह सीएनजी से गाड़ियां चलेंगी। पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट का उद्घाटन भी हो गया।
नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में एक-एक कर परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है। वह दिन दूर नहीं, जब बिहार देश को रफ्तार देने वाला अहम क्षेत्र बन जाएगा। बरौनी का खाद कारखाना हो या कई सारे सीवरेज प्रोजेक्ट्स, हरेक से बिहार में विकास आएगा। राय ने कहा कि पटना वासियों को वह बहुत-बहुत बधाई देते हैं, क्योंकि यह अब मेट्रो रेल से जुड़ने वाला है। 13 हज़ार करोड़ से अधिक की इस परियोजना को वर्तमान के साथ साथ भविष्य की जरूरतों को भी ध्यान में रख कर बनाए जा रहे हैं। तेज़ी से विकसित हो रहे पटना शहर को ये और बुलंदी देगा, नयी रफ़्तार देगा।
Comments are closed.