City Post Live
NEWS 24x7

बिहार को सौगात देने आ रहे हैं PM मोदी, आज करेंगे पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार को सौगात देने आ रहे हैं PM मोदी, आज करेंगे पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार-झारखण्ड  दौरे पर आ रहेहैं.प्रधानमंत्री बेगूसराय में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेगें. यहाँ वो कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण कार्य और खाद कारखाना से दोबारा उत्पादन जैसी परियोजनाओं का जायजा लेंगे. वहीं पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास भी वे बेगूसराय से रिमोट दबाकर करेंगे.

इस मौके पर बेगूसराय में सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल लालजी टंडन भी PM मोदी के साथ मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी करीब सात हजार करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले बरौनी खाद कारखाना और बरौनी रिफाइनरी कारखाना के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

 गढ़हरा यार्ड में दो वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुए डीजल लोको मोटिव शेड के उद्घाटन के साथ-साथ गढ़हरा यार्ड में ही इलेक्ट्रिक रेल इंजन के निर्माण और मरम्मत के लिए इलेक्ट्रिक लोको मोटिव शेड का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा बरौनी के राजवाड़ा और बरौनी निपनियां अम्बे टॉकीज के पाल रेलवे केबिन पर ओवरब्रिज निर्माण समेत बेगूसराय से जुड़ी कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास भी PM मोदी बेगूसराय से ही रिमोट कण्ट्रोल के जरिए करेंगे. पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट नंबर के पास इसके लिए मंच बनाया गया है.केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री हरीदीप सिंह पुरी और बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.

PM मोदी 9.30 – बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होगें.11.05- बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगें.11.10 – बजे पटना एयरपोर्ट से बरौनी के लिए रवाना होगें .11.50 – बजे बरौनी हेलीपैड पर उतरेंगे.11.55- बजे हेलीपैड से समारोह स्थल रवाना होगें और 12 बजे – कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे12.30  बजे – PM का संबोधन होगा फिर वहां से 13 बजे – समारोह स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना होगें.13.10 बजे हेलीपैड पहुंचेगे और वहां से 13.15 में हेलीपैड बरौनी से हजारीबाग के लिए रवाना हो जायेगें.14.20 बजे हजारीबाग पहुंचेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.