City Post Live
NEWS 24x7

पटना एयरपोर्ट पर बिहार-झारखंड के तीनों शहीदों दिया गया गार्ड ऑफर ऑनर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना एयरपोर्ट पर बिहार-झारखंड के तीनों शहीदों दिया गया गार्ड ऑफर ऑनर

सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हुए हो गए. इनमें बिहार के दो सपूतों ने भी अपनी शहादत दी है. दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब 9.30 बजे सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की ऑंखें नम हो गई. लोगों ने वीर शहीद अमर रहें के नारों से जयघोष किया. झारखंड के शहीद हुए सपूत विजय सोरेन का भी पार्थिव देह पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. इन्हें गार्ड ऑफर ऑनर दिया गया. इसमें सेना के अधिकारियों के साथ राज्यपाल लालजी टंडन सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार के डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी शामिल रहे.

बता दें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में 42 जवानों की शहादत से पूरे बिहार के लोग गुस्से में हैं. नेता, अधिकारी से लेकर आम लोग, बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान सभी इसका बदला चाहते हैं. मुजफ्फरपुर के एक मुस्लिम संगठन ‘हक ए हिंदुस्तान कमेटी’ के संयोजक तमन्ना हाशमी ने इसी क्रम में ऐलान किया है कि आतंकी अजहर मसूद और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का सिर कलम करके लाने वाले शख्स को संगठन 50 करोड़ का इनाम देगा. कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. कमेटी ने मसूद और इमरान खान की तस्वीरों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और दोनों के ऊपर जूते बरसाए. बाद में पाक झंडा के साथ दोनों के पुतलेनुमा सिर को आग के हवाले कर दिया. सभी का कहना है कि भारत सरकार इस हमले का करारा जबाब दे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.