पुलवामा आतंकी हमलाः नंदकिशोर यादव बोले-‘बेकार नहीं जाएगा शहीदों का खून’
सिटी पोस्ट लाइवः कल जम्मू काश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की गुंज आज बिहार विधानसभा में सुनायी दे रही है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पांचवे दिन आज बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने आज विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस हमले से पूरा देश शोक में डूबा है। भारत के बेटे शहीद हुए हैं, हम सब मर्माहत हैं लेकिन जिस तरह के हाथों में आज देश है शहीदों का खून बेकार नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर सीआरपीएफ की बस को उड़ा दिया. इस हमले में 20 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को अपना निशाना बनाया है. पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला कर दिया, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए और 12 से अधिक जवान घायल हो गए हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घाटी में लम्बे समय बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है. सभी घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments are closed.