पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए बिहार-झारखण्ड के 3 सपूत, देश में उबाल
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों की संख्या अबतक 44 पहुँच गई है.देश के विभिन्न कोनों के रहनेवाले ईन जवानों ने अपने देश के मान सम्मान के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया है. कर्तव्य की बलि वेदी पर अपने प्राणों को न्योछावार करने वालों में बिहार और झारखण्ड के तीन लाल भी शामिल हैं.
बिहार झारखण्ड के 3 सपूत भी शहीद हो गए हैं. शहीद पटना के तारेगना निवासी हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के कहलगांव निवासी रतन कुमार ठाकुर इनमें शामिल हैं. भागलपुर के शहीद रतन ठाकुर का परिवार मूल रूप से कहलगांव के आमंडंडा थाना के रतनपुर गांव का रहने वाला है.
इस कायराना हमले के बाद देश में उबाल है. लोग सडकों पर उतर गए हैं. बदले की कारवाई की मांग को लेकर मार्च कर रहे हैं.गुरुवार की रात 11 बजे पटना में छात्रों ने मार्च निकाला. देश के लोगों की भावनाओं को देखते हुए PM मोदी आज हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में जबाबी कारवाई की रणनीति बनेगी.
Comments are closed.