City Post Live
NEWS 24x7

शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होगें कीर्ति आजाद, मुकेश सहनी हैं महागठबंधन से नाराज

दरभंगा सीट नहीं मिलने पर सन ऑफ़ मल्लाह कर चुके हैं महागठबंधन से बाहर हो जाने का ऐलान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होगें कीर्ति आजाद, मुकेश सहनी हैं महागठबंधन से नाराज

सिटी पोस्ट लाइव : अब तीसरे पुराने दिग्गज कांग्रेसी नेता NDA में शामिल होने जा रहे हैं. बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति झा आजाद शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. शुक्रवार को वे दोपहर 12 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी के घर उनकी मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. आजाद ने सिटी पोस्ट लाइव से फोन पर बताया कि जनता के आदेश पर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है. कीर्ति झा आजाद ने कहा कि राहुल गांधी ने उनके निर्णय को सराहा और कांग्रेस में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान दी है.कीर्ति आजाद पार्टी में शामिल होने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये दिल्ली में पत्रकारों से मुखातिब होगें. फिर वो 17 फ़रवरी की शाम पटना सदाकत आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस करेगें. 18 फ़रवरी को दरभंगा में एक रैली कर अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेगें.

कीर्ति आजाद ने कहा कि एक साजिश के तहत बिना किसी अपराध के मुझे पार्टी से निलंबित कराया गया. इस पर पिछले 10 महीनों से मैंने गांव-गांव जाकर लोगों से रायशुमारी की. लोगों के सामने अपनी बातें रखीं.  उनके निर्देश पर मैंने कांग्रेस में जाने का फैसला किया है.आजाद ने अपने जारी बयान में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए कहा कि एक वे  ही बिहार से भाजपा के खात्मे के लिए काफी हैं. उनकी  मंशा से मिथिलांचल के लोग भली-भांति परिचित हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के सवाल पर सुशील मोदी ने मेरे पीठ में छुरा भोंका, यदि हिम्मत होती तो सामने से वार करते.

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद एक महीने पहले ही सिटी पोस्ट लाइव के जरिये ये एलान कर दिया था कि वो कांग्रेस के दरभंगा से प्रत्याशी होगें.लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी का क्या होगा. मुकेश सहनी तो दरभंगा सीट से एक महीना पहले से ही चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत में मुकेश सहनी तो यहाँ तक कह चुके हैं कि उन्हें दरभंगा सीट नहीं मिला तो वो महागठबंधन से ही बाहर हो जायेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.