बिहार विधानमंडल में हंगामा जारी, राजद ने किया सदन से वॉक-आउट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को हंगामा हुआ. विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी पहले से ही कर रखी थी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सदन में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर सरकार को घेरा. विपक्ष के हंगामे के बीच राजद ने सदन से वॉक आउट किया. राजद सहित विपक्ष ने सदन के अंदर व बाहर हंगामा किया. विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश के दौरान हंगामा हुआ. विपक्ष ने विधानसभा में मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ की गई टिपण्णी का मुद्दा उठाया.
इससे पहले मंगलवार को भी विधानमंडल में जमकर हंगामा हुआ. बिहार विधानसभा में स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर राजद ने सवाल उठाए. प्रश्नोत्तर काल के दौरान राजद विधायक द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मामला उठाये जाने पर बिहार के शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में देरी के लिए न्यायालय में केस लंबित रहने का हवाला दिया. हालांकि मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सदन में यह स्वीकार किया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. लेकिन मंत्री ने यह कहा कि नियोजित शिक्षकों का मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हो रही है. जाहिर है विपक्ष इसबार सरकार को कई मुद्दों पर घेरने में लगी है. मामला बढ़ते अपराध का हो या सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को फटकार, हर मुद्दे पर सरकार पर विपक्ष हमला करने में जुटी है.
Comments are closed.