महागठबंधन पर नीतीश के मंत्री का हमला-‘एक दूसरे को ठगने में लगे हैं महागठबंधन के नेता
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन को लेकर बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा हमला बोला है। आज पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन नहीं ठगबंधन बना है। महागठबंधन के नेता एक दूसरे को हीं ठगने में लगें है। इस महागठबंधन का कोई उद्देश्य नहीं है, न हीं कोई सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कौन किसको ठगेगा यह वक्त बताएगा। परिवार और भ्रष्टाचार के लिए सत्ता चाहते हैं महागठबंधन के नेता, आने वाले दिनों में पूरी फिल्म दिखायी देगी। जाहिर है महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जो तकरार मची है बीजेपी अब उस पर हमलावर है या यूं कहे कि महागठबंधन के अंदरखाने मची लड़ाई के मजे ले रही है। आपको बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच सुलझने की बजाय और उलझता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि कांग्रेस ने साफ किया है कि उसे राजद के बराबर सीटें चाहिए यानि बिहार में राजद और कांग्रेस कोई छोटा भाई बनने को तैयार नहीं दोनों पार्टियां फ्रंटफुट पर खेलना चाहती है।
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी दावा किया कि कांग्रेस आरजेडी के बराबर सीटों की हकदार है. उन्होंने कहा कि हम आरजेडी से अधिक नहीं बल्कि बराबरी का हिस्सा मांग रहे हैं और इस बात की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दे दी गई है.अजीत शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस हर कमिशनरी में अपने उमीदवार खड़े करेगी. छोटे कमिशनरी में एक और बड़े में दो उम्मीदवार.बहरहाल कांग्रेस के इस ताजा बयान से महागठबंधन में एक बार फिर सीट शेयरिंग का मामला लंबा खिंचने के आसार हैं.
Comments are closed.