City Post Live
NEWS 24x7

‘मांझी’ के बाद कांग्रेस ने भी बढ़ाई महागठबंधन की मुश्किल, राजद के बराबर सीटों की मांग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

‘मांझी’ के बाद कांग्रेस ने भी बढ़ाई महागठबंधन की मुश्किल, राजद के बराबर सीटों की मांग

सिटी पोस्ट लाइवः सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में रार जारी है। गणित सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि कांग्रेस ने साफ किया है कि उसे राजद के बराबर सीटें चाहिए यानि बिहार में राजद और कांग्रेस कोई छोटा भाई बनने को तैयार नहीं दोनों पार्टियां फ्रंटफुट पर खेलना चाहती है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी दावा किया कि कांग्रेस आरजेडी के बराबर सीटों की हकदार है. उन्होंने कहा कि हम आरजेडी से अधिक नहीं बल्कि बराबरी का हिस्सा मांग रहे हैं और इस बात की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दे दी गई है.अजीत शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस हर कमिशनरी में अपने उमीदवार खड़े करेगी. छोटे कमिशनरी में एक और बड़े में दो उम्मीदवार.बहरहाल कांग्रेस के इस ताजा बयान से महागठबंधन में एक बार फिर सीट शेयरिंग का मामला लंबा खिंचने के आसार हैं.

क्योंकि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने भी बीते 6 फरवरी को दो टूक कह दिया था कि पार्टी 20 से 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. बिहार की राजनीति के लिए सबसे वाजिब सवाल यही है कि अगर राजद-कांग्रेस बराबर सीटों की हिस्सेदारी पर अड़ी रही तो क्या सहयोगी न्यूनतम हिस्सेदारी पर मान जांएगे क्योंकि राजद-कांग्रेस ने खुद के लिए सीटों की जो संख्या तय की है उससे दूसरे सहयोगियों के लिए बहुत कुछ बचता नहीं है दिलचस्प यह भी है कि पूर्व सीएम मांझी ने भी दो टूक कह दिया है कि रालोसपा से ज्यादा सीटें चाहिए ऐसे में महागठबंधन में अंर्तकलह सुलगने के पूरे आसार हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.