विपक्ष के हमलों पर श्याम रजक का जवाब-‘बिहार में बहार है, अपने गिरेबान में झांके विपक्ष
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन एक तरफ विपक्ष ने हंगामा किया और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की तो दूसरी तरफ जेडीयू विधायक श्याम रजक ने विपक्ष के हमलों का जवाब दिया। श्याम रजक ने कहा कि बिहार में बहार है क्योंकि यहां नीतीश कुमार का राज है। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बहार का मतलब हर क्षेत्र में विकास, शिक्षा विकास का मूल है, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन विभाग, अनुसूचित जाति सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। बिहार का विकास दर 11.30 हो गया है। बिहार देश का पहला राज्य है जिसका विकास दर डबल डिजिट में है। जो लोग आरोप लगाते हैं उनको अपने गिरेबांन में झांकना चाहिए उनके राज्य में क्या स्थिति थी।
उन्होंने कहा कि हम बोलने में नहीं काम में विश्वास करते हैं। श्याम रजक ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। पुलिस महकमें को सरकार ने संसाधन से लैश किया है। गाड़ियों की कमी थी तो गाड़ियां भी दी गयी। रात के अंधेरे में डीजीपी सहित एसपी और दूसरे अधिकारी बाहर निकल रहे हैं। गलती करने वालों को सजा दी जा रही है।
Comments are closed.