बजट सत्रः तेजप्रताप ने संभाली सरकार पर हमले की कमान, विधायकों के साथ सरकार को घेरा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। कल पहले दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा नहीं पहुंचे थे। हांलाकि कल भी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और वैशाली के महुआ से विधायक एवं तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव सदन पहुंचे थे। बाद में खबर आयी कि उन्हें बुखार है। तेजस्वी यादव आज भी सदन आएंगे या नहीं इस पर अभी संशय है। भले हीं तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं हांें लेकिन तेजप्रताप यादव ने बजट सत्र के दौरान सरकार पर हमले की कमान संभाल रखी है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्ष के विधायकों ने सदन पोर्टिको में जोरदार प्रदर्शन किया। आरजेडी के विधायक हाथों में प्ले-कार्डस लेकर बिहार में खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। खास बात यह रही कि आरजेडी विधायकों के साथ तेजप्रताप यादव भी पोर्टिको में खड़े रहे।
यह पहला मौका था जब तेजप्रताप यादव सदन के पोर्टिको में प्रदर्शन के दौरान मौजूद दिखे। तेजप्रताप यादव ना केवल अपनी पार्टी के विधायकों के साथ फ्रंट पर आकर नेतृत्व करते रहे बल्कि उन्होंने साथी विधायक सत्यजीत के साथ प्ले-कार्ड्स को पकड़कर नारेबाजी भी की। आरजेडी ने बिहार में खराब कानून व्यवस्था की स्थिति पर विधानसभा में चर्चा के लिए कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया है।
Comments are closed.