City Post Live
NEWS 24x7

वकीलों की हड़ताल आज, पटना में लाखों अधिवक्ता आज करेंगे राजभवन मार्च

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

वकीलों की हड़ताल आज, पटना में लाखों अधिवक्ता आज करेंगे राजभवन मार्च

सिटी पोस्ट लाइव : आज प्रदेश भर के वकील हड़ताल पर हैं. आज  बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के तहत पटना हाईकोर्ट से लेकर राज्य के सभी जिलों और निचली अदालतों तक मे वकीलों ने आज कार्य बहिष्कार का एलान किया है. इस दौरान कोई भी वकील ना तो कोर्ट में मुकदमे की पैरवी करेंगे और ना ही बहस.

7 सूत्री मांगों को लेकर वकील देशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं.वकील  देश के सभी कोर्ट के आसपास वकीलों के बैठने के लिए भवन का निर्माण की मांग कर रहे हैं. जिसमें शौचालय, पेयजल, बिजली और मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था हो. नए जरुरतमंद वकीलों को 5 साल तक दस-दस हजार रुपये प्रति माह देने , वकीलों के असामयिक मौत पर परिजन को पचास लाख रुपये देने , वकीलों के परिजन के बीमार होने की स्थिति में मुफ्त चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने , अक्षम व वृद्ध वकीलों को पेंशन और पारिवारिक पेंशन का लाभ देने , लोक अदालत का काम केवल वकीलों के जिम्मे करने और इससे न्यायिक पदाधिकारियों और न्यायाधीशों को अलग रखने की मांग कर रहे हैं. सभी जरुरतमंद वकीलों को मुफ्त भूखंड उपलब्ध कराने और सभी ट्रिब्यूनल और कमीशन में सेवानिवृत्त न्यायाधीश और न्यायिक पदाधिकारियों के बदले वकीलों की बहाली करने की मांग कर रहे हैं.

पटना में आंदोलनरत वकील आज राजभवन मार्च भी निकालेंगे. स्टेट बार काउंसिल ने दावा किया है कि इस राजभवन मार्च में लगभग एक लाख वकील शामिल होंगें.आज सारे वकील पटना हाईकोर्ट के सामने जमा होगें. वहां से राज भवन मार्च करेगें. वकीलों के इस मार्च को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं.वकीलों के इस आन्दोलन को लेकर पुलिस महकमे के हाथ पावं अभी से फूल रहे हैं.वैसे यह शांतिपूर्ण मार्च होगा लेकिन फिर भी पुलिस बेहद सतर्क है क्योंकि बल का प्रयोग किये वगैर इस मार्च को शांतिपूर्णढंग से संपन्न कराना है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.