सिटी पोस्ट लाइव :राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के मेडिकल कॉलेज के प्रोस्पेक्टस में भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है| दरअसल कॉलेज के प्रोस्पेक्टस में भारत के नक्शे से छेड़छाड़ की गयी है| नक्शे से कश्मीर का हिस्सा ही ग़ायब दिेखाया गया है| करीम साहब के कॉलेज ने मेडिकल कोर्सेज में दाख़िले के लिए जारी प्रोस्पेक्टस में भारत का नक्शा ही बदल दिया गया है। नक़्शे में से भारत में शामिल कश्मीर का हिस्सा गायब कर दिया गया है। इस जानकारी के सामने आते ही भाजपा प्रवक्ता प्रवक्ता अफसर शम्सी ने एतराज़ जताया और कहा कि प्रिंटिंग प्रेस से यह चूक हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि नक्शा तो सिर्फ लोकेट करने के लिए होता है| कटिहार पिछड़ा हुआ इलाका है इसलिए छात्रों को लोकेट करने के लिए प्रोस्पेक्टस में नक्शा दिया गया है| उन्होंने कहा कि स्कैनिंग में गलती हुई है और इसलिए कॉलेज प्रोस्पेक्टस को बदलने के निर्देश दिये गये हैं| उन्होंने कहा कि इसे सुधारने के लिए आदेश दे दिया गया है तथा प्रोस्पेक्टस के वितरण पर रोक लगा दी गई है|कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले को लेकर अपने गलती स्वीकार कर ली है|
वहीँ विवाद को बढ़ता देख आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और कॉलेज प्रशासन को इस पूरे मामले पर माफी मांगनी चाहिए| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राजद पर हमला करते हुए बोला कि देश को विभाजित करने की साजिश के तहत कॉलेज प्रशासन भी उसी एजेंडे पर चल रहा है| हालंकि यह इतनी बड़ी घटना तो नहीं थी जिस पर इतना बवाल किया जाये लेकिन चुनावी माहौल होने के कारण सभी पार्टी बस बहती गंगा में हाथ धोते नज़र आ रहे हैं|
Comments are closed.