“विशेष” : बिहार में अवैद्य शराब कारोबार में सहरसा है अव्वल, लगातार खेप में हो रही है शराब की बरामदगी
सिटी पोस्ट लाइव “विशेष” : सहरसा में अवैद्य शराब का कारोबार परवान पर है ।इस जिले में ना केवल शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा है बल्कि थोक में करोड़पतियों की फौज भी तैयार हो रही है ।अभी शराब बेहतर कमाई का शॉर्ट कट रास्ता बन गया है ।सहरसा सदर पुलिस और उत्पाद विभाग ने अलग- अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 784 बोतल शराब बरामद किया है ।बिहार में शराब बंदी कानून तो लागू कर दिया गया है लेकिन यह कानून कहीं से कारगर प्रतीत नहीं हो रहा है। शराब कारोबार में जल्दी से मोटी कमाई का लालच और त्वरित गति से दबोचे गए शराब कारोबारियों को अदालत से जमानत मिलने की वजह से यह अवैध कारोबार रुकने,थमने और बन्द होने की जगह काफी फल-फूल रहा है ।पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम दिन-रात लगातार छापेमारी कर शराब कारोबार पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन यह कारोबार रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है ।इसी क्रम में सहरसा जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने जिले की दो जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 784 बोतलों में बंद 277 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है ।गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
सदर एस.डी.पी.ओ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के सुलिनंदाबाद गांव में गुप्त सूचना के आधार पर शंकर महतो के यहां छापेमारी कर 580 बोतल में बंद 190 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है ।यहाँ से कारोबार में संलिप्त तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिन्हें जेल भेज दिया गया है । मुख्य कारोबारी शंकर महतो की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।ये पूर्व से भी शराब के कारोबार में संलिप्त रहा है।
एस.डी.पी.ओ. प्रभाकर तिवारी ने आमजनों से अपील की है कि शराब के अवैद्य कारोबार के संबंध में आम लोग सूचना दें ।उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा और उन्हें ईनाम भी दिया जाएगा ।इधर उत्पाद विभाग ने आज सोमवार अहले सुबह करीब तीन बजे सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में एक घर में छापेमारी कर कई कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया ।सहरसा उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर सोमदेव मोदी के घर छापेमारी कर 204 बोतलों में बंद 87 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
यह कार्टून में बंद शराब आंगन से बरामद की गई है ।बबलू चौधरी और सोमदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है ।लेकिन मुख्य कारोबारी दिनेश कुमार फरार होने में कामयाब हो गया ।उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।एक व्यक्ति को शराब के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।यह सच है कि शराब का कारोबार इस इलाके का मुख्य कारोबार बन गया है ।लेकिन प्रभाकर तिवारी के साथ-साथ उत्पाद अधीक्षक की कारवाई से लगातार अवैद्य शराब की थोक में बरामदगी भी हो रही है जिससे अवैद्य शराब के कारोबारियों बीच हड़कंप मचा हुआ है ।
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की ‘”विशेष” रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – 13वीं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट विधानसभा में पेश, मंगलवार तक स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
Comments are closed.