13वीं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट विधानसभा में पेश, मंगलवार तक स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन आज 13वीं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट आज सदन में पेश कर दिया गया। सवेक्षण रिपोर्ट पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गयी है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद विधानसभा में 13वीं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने सदन में वित्तीय वर्ष 2018-19 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को सदन में रखा। इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी ने बजट सत्र के लिए अध्याशी सदस्यों के नाम की घोषणा और कार्यमंत्रणा समिति का गठन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को इस बात की सूचना दी कि आरजेडी के विधायक राजबल्लभ यादव की सदस्यता समाप्त कर दी गई है।
बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही दिवंगत सदस्यों को शोक प्रकाश के साथ मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन ने कुल 14 दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा में जॉर्ज फर्नांडिस, पीर मोहम्मद अंसारी, सीताराम सिंह, मौलाना असरारुल हक, कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद, राम श्रेष्ठ खिरहर, डॉ सूरज नंदन प्रसाद, बसंत सिंह, नरदेव प्रसाद भगत, यूनुस लोहिया, सच्चिदानंद सिंह, रामबहादुर आजाद, अनंत प्रसाद सिंह और सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई।
Comments are closed.