बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा नहीं पहुंचे तेजस्वी, तेजप्रताप को देखकर क्या बोली राबड़ी?
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू है। सत्र के पहले दिन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन नहीं पहुंचे हैं लेकिन बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव जरूर विधानसभा पहुंचे हैं। तेजप्रताप वैशाली के महुआ से विधायक हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी सदन पहुंची हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक तेजप्रताप यादव की मुलाकात मां राबड़ी देवी से बिहार विधानमंडल के संेट्रल हाॅल में हुई है यह मुलाकात छोटी थी लेकिन तेजप्रताप यादव को मां राबड़ी देवी उनके लंबे बालों को देखकर उसे छोटे करवाने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक तेजप्रताप तय समय पर सेंट्रल हॉल पहुंचे और राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के दौरान मौजूद रहे।
सेंट्रल हॉल में तेजप्रताप की मुलाकात उनकी माँ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी हुई। बेटे ने मां को प्रणाम किया तो मां राबड़ी ने भी तेजप्रताप को आशीर्वाद दिया। बेटे तेजप्रताप का नया लुक राबड़ी देवी उन्हें ध्यान से देखती रहीं। बेटे के बड़े होते बाल को देखकर राबड़ी देवी ने हेयर कटिंग की सलाह दी। माँ – बेटे के बीच हुई इस छोटी सी मुलाकात के बाद राबड़ी देवी अपनी सीट पर जा बैठीं जबकि तेजप्रताप यादव अपने पार्टी के विधायक आलोक मेहता और सत्यजीत के साथ अपनी सीट की तरफ चले गए।
Comments are closed.