बंगला छोड़ने से पहले आज अपने बंगले में अंतिम बार यह काम करेंगे तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइवः तेजस्वी यादव बंगले की लड़ाई हार चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 50 हजार के जुर्माने के साथ उन्हें अपना बंगला खाली करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद तेजस्वी यादव को बतौर डिप्टी सीएम मिला 5 देशरत्न मार्ग का बंगला खाली करना होगा लेकिन खाली करने से पहले आज आखिरी बार वे इस बंगले में राजद विधायक दल की बैठक करेंगे क्योंकि बंगला छोड़ने के बाद जाहिर है वे नये आशियाने में जाएंगे और बैठकें भी वहीं होंगी तो आज आखिरी बार इस बंगले में राजद विधायक दल की बैठक तेजस्वी यादव करने वाले हैं। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर आरजेडी विधायक दल की आज बैठक होनी है। तेजस्वी यादव ने यह बैठक 5 देशरत्न मार्ग आवास पर ही बुलाई है।तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिनों के अंदर 5 देशरत्न मार्ग आवास खाली करने का आदेश दिया है। सात दिनों की एक डेडलाइन जल्द ही पूरी होने वाली है। लिहाजा यह तय माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव अब बिना किसी गतिरोध के अपना बंगला खाली कर देंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देशरत्न रत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला जल्द खाली करने वाले हैं। तेजस्वी यादव को बंगला उपमुख्यमंत्री रहते आवंटित किया गया था लेकिन बाद में जब सरकार से बाहर हुए तब उन्हें नया आवास आवंटित किया गया। बावजूद इसके तेजस्वी ने 5 देशरत्न मार्ग आवास खाली नहीं किया। मामला पटना हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गया और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी को ना केवल बंगला खाली करने का निर्देश दिया बल्कि 50 हजार का जुर्माना भी लगा दिया।