बाहुबली नेता ने PhD की परीक्षा के दौरान ली सेल्फी,सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीवान जिला के बाहुबली नेता अजय सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह बाहुबली नेता सिवान जिले के दरौंदा से जदयू विधायक कविता सिंह के पति हैं. दरअसल यह तस्वीर उस वक्त की है जब अजय सिंह 4 फरवरी को छपरा के राजेंद्र कॉलेज में पीएचडी की परीक्षा देने आए थे लेकिन परीक्षा केंद्र के अंदर उन्होंने अपने मोबाइल से सेल्फी ली और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जिसे परीक्षा केंद्र के अंदर की तमाम कुव्यवस्थाएं बाहर आ गईं.
तस्वीर के आधार पर दावा किया जा रहा है कि परीक्षा में जमकर कदाचार किया गया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ परिक्षार्थी परीक्षा हॉल में मोबाइल पर कुछ देख रहे हैं. परीक्षा केंद्र से ली गई सेल्फी ने जहां पीएचडी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं वहीं जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. वहीँ कुलपति ने अपने मोबाइल पर वायरल तस्वीर देखने के बाद पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्र के अंदर कई छात्र-छात्राओं के द्वारा मोबाइल उपयोग करते हुए तस्वीर को काफी गंभीर विषय भी बताया है.
परीक्षा केंद्र के अंदर कई छात्र छात्राओं के द्वारा मोबाइल के उपयोग के तस्वीर को कुलपति ने गंभीर विषय बताते हुए कहा है कि -“वे इस मामले की जांच कराएंगे और अगर यह सेल्फी परीक्षा केंद्र के भीतर की होगी तो निश्चित तौर पर पीएचडी की परीक्षा रद कर दी जाएगी.” परीक्षा के दौरान सेल्फी लेने के बाद अजय सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया था जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने अपने फेसबुक पेज पर इस पर कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा है कि -“बिहार में बहार है. परीक्षा चल रही है और सत्ता का हनक देखिए, बेशर्मी की ठसक देखिए.”
यह भी पढ़ें – बीजेपी को हराने के लिए गोड्डा, कोडरमा और चतरा सीट चाहते हैं मरांडी, बोले-कांग्रेस गंभीर नहीं
Comments are closed.