DGP गुप्तेशवर पांडेय आज पहुँच रहे हैं बक्सर, करेगें पब्लिक के साथ संवाद
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लगातार एक्शन में हैं.वो लगातार जनता के साथ संवाद कायम करने में जुटे हैं.वो जिलों में घूम घूम कर पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे संबंध स्थापिक करने की मुहीम में जुटे हुए हैं. एक तरफ वो जनता को पुलिस महकमे से जोड़ने में जुटे हैं दूसरी तरफ बिहार के अपराधियों को भी चेता रहे हैं. गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ-साफ कह दिया है कि अब गोली का जवाब भी गोली से ही दिया जाएगा. आज गुप्तेश्वर पाण्डेय बक्सर में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम में पहुँच रहे हैं.
DGP गुप्तेशवर पांडेय बक्सर में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. पुलिस महकमे के कई कार्यक्रमों में वो हिस्सा लेने के लिए बक्सर पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है.सबसे ख़ास बात उनके इस दौरे को लेकर आम लोगों के बीच गजब का उत्साह है..
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के नालंदा के दीपनगर थाना पहुंच गये थे. पूरे एक्शन के साथ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के थाने में पहुंचते हीं हड़कंप मच गया. थाने पहुंचकर सबसे पहले डीजीपी ने थाना के रजिस्टर को अपने कब्जे में लिया और उसकी बारीकी से जांच की.वहीं नालंदा पुलिस एकादमी पहुंचने के बाद डीजीपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना हमारी प्राथमिकता है. सूबे में अपराधियों को एक बड़ा वर्ग है जो पेशेवर है. पेशेवर अपराधियों से कारोबारियों की कैसे हिफाजत हो, यह हमारी जिम्मेदारी है.
डीजीपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण को लेकर काम हो रहा है. हम कभी पास होते हैं तो कभी फेल. लेकिन फेल होने पर हमारी क्षमता पर अविश्वास मत कीजिये.. अपराधी गोली चलायेगा तो पुलिस गोली का जवाब गोली से देगी.दीजेपी ने पूरे सूबे में रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने का फरमान जारी कर दिया है.उनका साफ़ निर्देश है कि कानून का उल्लंघन करनेवालों के साथ सख्ती से पुलिस कारवाई करे.
Comments are closed.