3 IAS अधिकारियों का तबादला और 5 को अतिरिक्त जिम्मेवारी, अरवल DM बदले
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक बार फिर IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है. इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है और 5 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार रविशंकर चौधरी को अरवल का डीएम बनाया गया है. आईएएस संजीव कुमार सिन्हा मुख्य जांच आयुक्त बने हैं. मनोज कुमार एड्स नियंत्रण सोसाइटी के कार्यपालक निदेशक बनाए गए हैं.
ग्रामीण विकास के सचिव अरविंद चौधरी को राज्य संयुक्त परीक्षा परिषद के परीक्षा नियंत्रक का प्रभार दिया गया है. आईएएस सतीश कुमार सिंह भवन निर्माण के अपर सचिव बनाए गए हैं.सामाजिक वानिकी निदेशक पीसी खंडूजा को मनरेगा आयुक्त का प्रभार मिला है.आईएएस आर लक्ष्मणन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं. वे ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड दिल्ली के कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभालेगें. संजीवन सिन्हा को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी के MD का चार्ज दिया गया है.बिप्रसे के अधिकारी योगेंद्र राम राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बनाए गए हैं. ओम प्रकाश पाल राज्य कर्मचारी आयोग के सचिव बने हैं.सूत्रों के अनुसार अगले दो तीन दिनों के अंदर बड़े पैमाने पर IAS और IPS अधिकारियों का तबादला होने की उम्मीद है.
Comments are closed.